Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

लोजपा नेता ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें

0 133

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: लोजपा, रामविलास पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

नवरात्रि पूजा

 

लोजपा नेता ने अपने संदेश में कहा है कि मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। मां दुर्गा भक्तों और साधकों में शक्ति का संचार कर करूणा और परोपकार के द्वारा प्राणियों का कल्याण करती हैं ।

श्री सिंह ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि नवरात्रि पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिल जुलकर मनायें ।

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस साल 15 अक्टूबर से हो रही है।दसवीं यानि दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा।नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करना बेहद खास और जरुरी होता है।पहले दिन कलश स्थापना करने के बाद अखंड ज्योति जलाई जाती है।ऐसा माना जाता है अखडं ज्योति जलने से तन मन में मौजूद अंधकार दूर होती है।यह जीवन से भी अँधेरे को दूर करने का प्रतीक है।नवरात्रि के पहले दिन जब अखंड ज्योति जलाई जाती है तो इसे नवरात्रि के पुरे 9 दिन तक जलाए रखना होता है।अगर ये इन नौ दिनों के अंदर भुझ जाए तो बेहद अशुभ मानते है।घर में नौ दिनों तक ये ज्योति जलती रहे तो इससे घर में सुख शांति ,समृद्धि आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.