Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू,16 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल, ये चीजें ले जाने की होंगी मनाही

0 876

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज से बिहार में दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा के लिए शुरूआत हो गई है। 14 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए राज्य से लगभग 16 लाख छात्र शामिल होंगे! वहीं इसके लिए लगभग 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए छात्रों को कड़ी तलाशी के बाद ही प्रवेश दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना है।

परीक्षा

छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम पर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली है। एग्‍जाम सेंटर के गेट 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद छात्र अपने कमरों में पहुंच जाएंगे और परीक्षा से पहले 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

एग्‍जाम सेंटर पर मोबाइल, गैजेट, घड़ी, कैलकुलेटर आदि इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित होंगे। इसके अलावा उम्‍मीदवारों को जूते-मोजे पहनकर भी एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्रों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा सेंटर में एंट्री दी जाएगी।

वहीं छात्रों को एडमिट कार्ड साथ में रखना होगा। छात्र अपने प्रवेश पत्र पर दिये गये दिशा-निर्देश को जरूर पढ़ लें। वहीं अगर किसी का एडमिट कार्ड खो गया है तो उन्हें भी परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.