Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर के बहुदेशीय भवन में हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन, शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवार को किया गया सम्मानित

0 197

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के बहुदेशीय भवन में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ के 47वीं बटालियन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय कमान अधिकारी बी. एस भाटी, असिस्टेंट कमांडर सुनील जोशी एवं मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को आमंत्रित किया गया।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

सीआरपीएफ द्वारा शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड के उतरी उमगा पंचायत के शहीद मनीष कुमार सिंह जो कोबरा 205 बटालियन में थे लेकिन SPG ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी धर्मपत्नी अनीता देवी को, स्वतंत्रता सेनानी स्व. कुलदीप लाल जो मदनपुर निवासी थे उनके पुत्र शम्भू सिन्हा को एवं स्व.राणा मुन्द्रिका प्रसाद सिंह जो घटराइन निवासी थे उनके नाति सत्येंद्र नारायण सिंह को सीआरपीएफ द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया ।

मेरी माटी मेरा देश

इस दौरान मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन एवं कई जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि शहीद देश की आन, बान और शान हैं। शहीदों की बदौलत हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मदनपुर प्रखंड के वीरों ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया है। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने देश के विकास के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करेंगे और अपने घर और देश को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे।

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का सीआरपीएफ द्वारा भव्य आयोजन किया गया था। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने बलिदानियों के सम्मान में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की। जिस मिट्टी को कलश में संग्रहित करते हुए एकजुटता एवं देश की पावन मिट्टी के प्रति अपने प्रेम व समर्पण की भावना का कलश के माध्यम से संदेश दिया।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के नागरिकों को एक बार फिर अपनी मिट्टी से जोडऩे तथा उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है।

इस मौके पर सीआरपीएफ के कई अधिकारी, जवान, मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, उत्तरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामानंद रविदास, घोड़ा डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह, बेरी पंचायत के मुखिया प्रफुल्ल सिंह, सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी, शिक्षक जय प्रकाश( खिरियावां), द0 उमगा पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार गोलू उर्फ विजय यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.