Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

MLC CHUNAV RESULT: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार विरेंन्द्र नारायण यादव चुनाव जीते

0 328

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधान परिषद के लिए हुए चुनाव के बाद मतगणना में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार विरेंन्द्र नारायण यादव ने बाजी मार ली है। उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह 5951 वोटों के अंतर से हराया और सारण स्नातक सीट पर जीत दर्ज की। इसे लिए देर रात तक मतगणना जारी रही।

दरअसल बुधवार को मतगणना सुबह आठ बजे ही गर्ल्स स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय समर्थकों में जहां उत्साह था ,वहीं प्रत्याशियों के चेहरे पर निर्विकार भाव नजर आ रहा। सभी प्रमुख प्रत्याशी और एजेंट पहले से तय अपनी-अपनी जगह पर जम गए।

वीरेंद्र नारायण यादव

वहीं मतगणना शुरू होते ही समर्थकों और एजेंटों के चेहरे के भाव जहां बनते बिगड़ते रहे वहीं ज्यादातर प्रत्याशी अंतिम समय तक जीत हार को लेकर असमंजस की स्थिति में रहे । मतगणना स्थल पर कैम्प कर रहे कुछ प्रत्याशियों के चेहरे पर जीत का भाव दिख रहा था तो कुछ प्रत्याशी शिकन छिपा रहे थे।

बिहार Mlc चुनाव 2023 रिजल्ट: आफाक अहमद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते

आपको बता दें कि इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जबकि प्रशासन ने इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी। बिना पास के मतगणना केंद्र के अंदर जाने की सख्त मनाही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.