Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 20 महादलित युवतियों को दिया गया मोटर वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण

0 126

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग ,बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत महादलित युवतियों को मोटर वाहन ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण हेतु 20 महादलित युवतियों का पहला बैच 15 अगस्त को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च(IDTR), औरंगाबाद में प्रशिक्षण को पहुंची। महादलित युवतियों के साथ उनको सहयोग पूर्वक औरंगाबाद तक पहुंचने पद्म श्री सुधा वर्गीज भी साथ आई। मोटर वाहन प्रशिक्षण प्राप्त करने आई महादलित युवतियों एवं पद्म श्री सुधा वर्गीज का हार्दिक स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS)श्रीमती श्वेता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन, DHEW के मिशन समन्वयक मिथिलेश कुमार, NNM के जयप्रकाश, IDTR के पदाधिकारी अभय कुमार एवं विपिन कुमार ने पुष्प गुच्छ, पौधा देकर समारोहपूर्वक किया।

उन्होंने बताया कि ये सभी युवतियां मोटर वाहन का प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का रोजगार अथवा वाहन चालक की नौकरियां प्राप्त कर सकेंगी। अब महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगी।

बता दें कि सभी युवतियों का मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण 16 अगस्त से शुरु है। जो 21 दिनों तक चलेगा। 21 दिन के बाद ये सभी एक सफल वाहन चालक बनकर निकलेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.