Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ का धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

0 357

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से 19 सूत्री मांग को लागू करने की मांग मुखिया सदस्यों ने की। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह ने की। जबकि मंच का संचालन पिपरौरा पंचायत के युवा मुखिया धनंजय कुमार यादव ने किया।
मुखिया सदस्यों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में मुखिया और वार्ड सदस्यों के अधिकार में कटौती की जा रही है। जिसकी हमलोग विरोध करते हैं।

इस दौरान पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, सलैया पंचायत के मुखिया मनोज चौधरी, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर रामानंद रविदास, एरकी कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, पृथु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह समेत कई मुखिया सदस्यों ने मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया।

आपको बता दें कि मुखिया संघ की ओर से 19 सूत्री मांगों में 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत्त 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को सौंपने, ग्राम सभा की रक्षा हेतु पारित निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने, ग्राम सभा में चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देने एवं सरकार का ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करने,Chief Minister सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को ग्राम पंचायत को सौंपने, पंचायत सरकार भवन निर्माण का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता में बढ़ोतरी, मुखिया के सुरक्षा को लेकर आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने,बंद पड़े कबीर अंत्येष्टि योजना को चालू करने आदि मांगे शामिल हैं।

यह भी बता दें कि पंचायत के अधिकारों में कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार के सभी मुखिया 16 अगस्त से 31 अगस्त तक हड़ताल पर हैं। इस दौरान बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर सभी मुखिया द्वारा सभी कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। सभी सरकारी बैठकों का भी बहिष्कार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.