Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

संसद की कैंटीन में मटन करी, खीर, उपमा, समोसा, पनीर पकौड़ा मिलता है मात्र इतने कम रुपये में, ये रही पूरी रेट लिस्ट?

0 248

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश के संसद की कैंटीन में काफी सस्ता खाना मिलता है और उसके प्राइस रेट को सोशल मीडिया पर बहस चलती रहती है। ऐसे में जब संसद की बात हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि आखिर कैंटीन की संसद में कितने रुपये में कौनसी डिश मिलती है…

बता दें कि संसद की कैंटीन की रेट लिस्ट में साल 2021 में बदलाव किए गए थे। इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 2021 में कैंटीन के रेट में बदलाव कर दिए थे और कई डिश के रेट बढ़ाए गए थे। जैसे पहले चपाती के रेट 2 रुपये थे, जिसे बाद में 3 रुपये कर दिया गया था। इसके अलावा चिकन, मटन की डिश के रेट भी पहले से बढ़ा दिए गए हैं। आपको नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि संसद में कौनसा सामान कितने रुपये का मिलता है…

जैसे यहां आलू बोंडा 10 रुपये, चपाती 3 रुपये, दही 10 रुपये, डोसा 30 रुपये, लेमन राइस 30 रुपये, मटन बिरयानी 150 रुपये, मटन करी 125 रुपये, ऑमलेट 20 रुपये, खीर 30 रुपये, उपमा 25 रुपये, सूप25 रुपये, समोसा 10 रुपये, कचौरी 15 रुपये, पनीर पकौड़ा 50 रुपये में मिलता है।

कैंटीन लिस्ट
कैंटीन लिस्ट
Leave A Reply

Your email address will not be published.