Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो पहाड़ के पास, एक कच्चे कुएँ से किशोर का शव बरामद, डूबने से मौत की आशंका

0 194

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र
से खबर है जहाँ पुलिस ने सोमवार को एक किशोर की शव कुँए से बरामद किया है। किशोर के शव की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के पोवाय गांव निवासी नरेश भुइया के 16 वर्षीय पुत्र कौलेज कुमार के रूप किया गया है।

मृतक किशोर के पिता नरेश भुइया ने बताया की मेरा बेटा बकरी चराने चाल्हो पहाड़ के जंगल गया था। इसी क्रम में वह पानी निकालने के दौरान उसको फरका आ गया और वह कच्चे कुआ में गिर गया। जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजने के लिए जंगल के तरफ गए तो कच्चा कुआं में उसका चिनौटी छहलाया हुआ मिला। जिसके आधार पर संदेह हुआ तो अन्य ग्रामीणों के मदद से कच्चा कुआं में जांच किया गया तो कौलेज कुमार उसी कुआं में मृत अवस्था में पाया गया। जिसे निकालकर घर लाया गया। मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सलैया थानाध्यक्ष वंकेटेश्वर ओझा,प्रशिक्षु एसआई दया शंकर चौबे और अंकित कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

इस बारें में थानाध्यक्ष ने बताया की एक किशोर का शव बरामद हुआ है। परिजनों के मुताबिक किशोर को पहले से फरका आता था। वह पहाड़ की तरफ बकरी चराने के लिए गया हुआ था। जो कुआं पर पानी के लिए गया और तभी उसको फरका आ गया। जिससे वह कुआं में गिर गया। जिसे उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.