Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

फिर आ रही है नए और आधुनिक फीचर्स के साथ नई SUV TATA SUMO, ये है संभावित कीमत!

0 4,570

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: चार पहिया वाहनों के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही बहुत कम रुपये में आपको अपने नये अवतार में टाटा सूमो मिलेगी । वो भी जबरदस्त माइलेज के साथ। दरअसल देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors देश के एसयूवी सेगमेंट में पॉपुलर SUV Tata Sumo को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

बजाज ऑफर ।

आपको बता दें कि यह एसयूवी काफी पॉपुलर है। इसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं और इसी के इसमें केबिन स्पेस काफी ज्यादा मिलता है। वहीं लोगों ने भी इसे खूब पसंद किया है। इसी कोई देखते हुए कंपनी Tata Sumo 2023 पेश करने की तैयारी कर रही है।इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

लुक और डिजाइन में हुए कुछ ऐसे बदलाव और टाटा सूमो के लुक की बात करें तो यह Mercedes G Wagon या Mercedes G63 Rocket जैसी दिख सकती है। इसके बॉक्सी हेडलाइट्स को स्टॉक रखा गया है और इसकी ग्रिल अब साटन ब्लैक में दी गई है। साथ ही इसमें व्हील्स को अपग्रेड किया गया है। लो प्रोफाइल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। कार के हुड पर ब्लिंकर्स लगे हैं, रूफ पर लाइट्स लगी हैं और फेंडर वेंट्स दिए गए हैं। एग्जॉस्ट को साइड में निकाला गया है और एक स्पॉइलर भी मिलता है।

कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा सूमो में 2936 cc डीजल इंजन देती है। यह इंजन BS4 इंजन तक अपडेट किया जा चुका है। वहीं इसमें 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। अब कंपनी अपनी इस SUV को दोबारा बाजार में उतारने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इंजन को नई तकनीक के आधार पर अपडेट करके लाएगी, जिससे इसका माइलेज बढ़ सकता है। फीचर्स की बात करें तो नई Tata Sumo में क्रूज कंट्रोल के साथ कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा कंपनी सेफ्टी फीचर्स पर भी काफी गौर कर रही है।

उम्मीद की जा रही है यह कार आधुनिक फीचर्स के साथ पेश की जाएगी। इसी के साथ इसमें नए लुक मिलने वाला है। माना जा रहा है इस बार इसका लुक काफी ज्यादा आकर्षक होने वाला है। कीमत की बात करें तो कंपनी इस SUV को 6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की कीमत तक बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह डीजल इंजन के साथ दस्तक देगी।

वहीं इस एसयूवी के लॉन्च को लेकर मिडिया खबरों में कहा जा रहा है कि यह अगस्त तक लॉन्च हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.