Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब एक महीने बाद होगी तेज प्रताप और ऐश्वर्या की तलाक पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 

0 187

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पटना हाईकोर्ट में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई । इस मामले में जस्टिस जितेंद्र कुमार और आशुतोष कुमार सिंह की खंडपीठ ने अपील पर सुनवाई की। अगली सुनवाई 18 अगस्त 2022 को होगी। कोर्ट ने कहा था कि दोनों पक्ष आपस में सुलह का प्रयास करें ।

इसके लिए पहले की सुनवाई में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा था। पिछली सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या न्याय कक्ष में उपस्थित थे। इनके साथ तेजप्रताप की माँ पूर्व सी एम राबडी देवी और ऐश्वर्या के पिता न्याय कक्ष में उपस्थित थे। सारी सुनवाई बंद कक्ष में हुआ था।

ऐश्वर्या की ओर से वरीय अधिवक्ता पी एन शाही ने कोर्ट में पक्ष रखा। तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है। इस मामले की सुनवाई अब अगली सुनवाई 18 अगस्त, 2022 को की जाएगी।

बता दें की साल 2018 में तेजप्रताप यादव ऐश्वर्या राय की शादी बड़े ही धूम-धाम से की गई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। वहीं ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी सास, मीसा भारती ननद और तेज प्रताप पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए । बाद में तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.