BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर लकड़ी और गोइठे से नहीं सिलेंडर से बनेगा खाना, बच्चों को मिलेगा सुधा मिल्क पाउडर दूध
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक अब रसोइयों का मानदेय 13 हजार 110 से 15 हजार 100 किया गया है।पूर्णिया, बेतिया, शिवहर, बोधगया, सीतामढ़ी और जहानाबाद में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की स्वीकृति दी गई है। इन शहरों के ड्रेनेज सिस्टम पर लगभग 454 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पटना हाईकोर्ट में अब सिर्फ हिंदी में भी एफिडेविट दायर की जा सकती है।
वहीं बैठक में लकड़ी और गोइठे से आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाना नहीं बनेगा। सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को सुधा मिल्क पाउडर के दूध दिए जाएंगे। एक बच्चे को 100 एमएल दूध मिलेगा। प्रति केंद्र दो गैस सिलिंडर और चूल्हा दिया जाय़ेगा। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध का पाउडर दिया जायेगा। इसके लिए 74 करोड़ 55 लाख 58000 रू एवं गैस रिफिलिंग के लिए एक अरब 65 करोड़ 75 लाख 9000 रू व्यय की स्वीकृति दी गई है। आंगनबाड़ी केदो में तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त सप्ताह में 2 दिन दूध पाउडर मिलेगा। इसके लिए 232 करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपए वार्षिक व्यय की स्वीकृति दी गई है।