Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रफीगंज के कासमा में दो भाईयों के महिलाओं के बीच हुई मारपीट में एक महिला की मौत

0 251

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है। जहाँ गम्हरियां गांव में घरेलू विवाद में दो भाइयों की पत्नी के बीच मारपीट की घटना में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उसी गांव के रहनेवाले शैलेश यादव की पत्नी 28 वर्षीय रीना देवी के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच गुरुवार की दोपहर में घरेलू विवाद हुई थी जिसमें रीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने उसे निजी क्लीनिक में भर्ती किया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर गया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई । परिजनों द्वारा इसकी सूचना कासमा थाना की पुलिस को दी गई ।

पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली गम्हरिया गांव दल-बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरौन महिला की मौत हुई है। कारवाई की जा रही है।

बता दें कि महिला के बेटी और एक बेटा भी है। सभी की उम्र 3 वर्ष से 5 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.