BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बेहतर इलाज के लिए पप्पू यादव को बीरपुर जेल से लाया गया DMCH
बिहार में पप्पू यादव को लेकर सियासत तेज है. उनके समर्थन पक्ष से लेकर विपक्ष तक आ गया है. लेकिन फिलहाल खबर यह है कि जाप पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव को बेहतर स्वास्थ्य के लिए दरभंगा के के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है
बिहार नेशन: बिहार में पप्पू यादव को लेकर सियासत तेज है. उनके समर्थन पक्ष से लेकर विपक्ष तक आ गया है. लेकिन फिलहाल खबर यह है कि जाप पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव को बेहतर स्वास्थ्य के लिए दरभंगा के के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सुपौल के बीरपुर जेल से ले जाते समय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पडी. क्योंकि बाहर उनके समर्थक उन्हें रिहा करने को लेकर नारेबाजी कर रहे थें.
वहीं इस मामले में सुपौल के जिलाधिकारी महेंन्द्र कुमार ने बताया कि जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को सुपौल के बीरपुर जेल से बेहतर चिकत्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है. डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया था.उसी टीम के रिपोर्ट पर बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एम्बुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एम्बुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो?
सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! BJP जवाब दे! pic.twitter.com/y0SnSJd36t
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 7, 2021
आपको दें कि जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को मंगलवार को पटना में मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में मधेपुरा से आई पुलिस ने उन्हें 32 साल पुराने अपहरण मामले में अपने साथ लेकर गई थी. उनपर कुमारखंड थाना क्षेत्र में काण्ड संख्या 8/1989 फरार रहने का मामला दर्ज है.