Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पुलिस ने किया दो जगहों से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद, होली की थी तैयारी

0 322

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में भले ही शराब बंदी लागू है। लेकिन इसका व्यापार धड़ल्ले से जारी है। शराब माफिया इसके व्यवसाय करने से लाख बंदिशो के बावजूद भी बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ धर पकड़ भी कर रही है। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके से है। जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर शराब के बड़े धंधे का खुलासा किया है।

दरअसल पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर कंकड़बाग के इंदिरा नगर रोड से एक महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका पति फरार हो गया। शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। होली पर्व को लेकर शराब की खेप को शराब तस्कर दंपति ने मंगवाया था। जिसे घर के कमरे में स्टोर करके रखा गया था। लेकिन पुलिस को इसकी खबर लग गई। अब पुलिस महिला के पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

वहीं दूसरा मामला पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र से है जहां चंडासी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक पिकअप वैन से 50 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन और उस पर लदे शराब को जब्त किया है।

आपको बता दें कि जल्द ही होली का त्योहार आनेवाला है। इसे लेकर अभी से ही शराब माफिया इसके स्टॉक करने में जुटे हुए हैं । वहीं पुलिस भी ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.