Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बारुण प्रखंड के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया अनुमण्डल पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम

0 175

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को बारुण प्रखंड के ग्राम पंचायत धनगाई के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में अनुमण्डल पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बिहार गीत के साथ दीप प्रजवलित कर प्रमुख बारूण, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मुखिया एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बारूण के द्वारा सामुहिक रूप से किया गया।

सर्वप्रथम अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास से संबंधित शत प्रतिशत गाँव को बिजली, रोड, सिचाई से आच्छादित किया गया है, के बारे में बताया गया। पंचायती राज विभाग के संबंधित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना, नली-गली पक्कीकरण योजना, जल जीवन हरियाली योजना, कुँआ का जिर्णोधार योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना एवं मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से सभी ग्रामीण जनता को बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बारूण के द्वारा किया गया।
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा साईबर क्राईम एवं फेसबुक के माध्यम से हर शनिवार को
फेसबुक लाईव होकर अपनी शिकायत दर्ज करने से संबंधित जानकारी दी गई।

2. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बारूण के द्वारा बुनियाद केन्द्र में कल्याणकारी योजना चलाये जाने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री वृद्धजन पेशन, विकलांग पेशन, विधवा पेशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छता एवं हर पंचायत मे डब्लुपीयु का निर्माण हेतु जानकारी दी गई।

3. प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बारूण के द्वारा स्वच्छता, गली-नली योजना, पेयजल योजना, स्ट्रीट लाईट योजना के बारे में बताया गया।

4. अचंल अधिकारी के द्वारा भुमि को आधार से लिंक कराने, दाखिल खारिज कराने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

5. स्वास्थ प्रबंधक के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं जैसे प्रसव, अस्थमा, कुष्ट रोग, बंधयाकरण, डायलेसिस, एन्टी रेबिज इन्जेक्शन, टिकाकरण आदि को प्रखण्ड अनुमण्डल, जिला स्तर पर स्वास्थ केन्द्रों पर निशुल्क सुविधा के साथ आम आदमी/ ग्रामीण का उपलब्ध कराया जाता है।

6. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बारूण के द्वारा बीज वितरण, बिहार कृषि इन्पुट अनुदान योजना एवं पंजीकरण कराने हेतु तथा कृषि से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

7. प्रखण्ड प्रमुख श्री धनिक लाल मंडल के द्वारा ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
8. मुखिया श्री योगेन्द्र चौधरी के द्वारा पंचायत में षष्टम वित आयोग, 15वीं वित्त आयोग, मनरेगा के तहत किये गए कार्य के बारे में बताया गया।

9. उपमुखिया श्री बिजेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा पंचायत में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई एवं जन्म मुत्यु पंचायत स्तर पर बनाने के लिए मांग की गई।

जन- सवांद के सफल संचालन के बाद धन्यवाद ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बारूण के द्वारा किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बारूण, प्रखंड पंचायत राज पदाधकारी, अचंल अधिकारी बारूण, थाना प्रभारी बारूण, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बारूण, प्रखण्ड प्रमुख, मुखिया, उपमुखिया, सरपंच एवं धनगाई पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.