Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

2000 पदों पर निकली पटना, रांची और धनबाद में भर्ती, अपनी योग्यता अनुसार करें अप्लाई

0 302

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऐसे युवाओं के लिए उनकी योग्यता के अनुसार पटना, रांची और धनबाद में 2000 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां तीन अलग-अलग संस्थानों ने निकाली हैं। अभ्यर्थी इसके लिए संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जाकर देख सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

1 .बिहार सिविल कोर्ट में कई पदों पर भर्तियां

पद का नाम : स्टेनोग्राफर

योग्यता : पदों के अनुसार।

पदों की संख्या : कुल 1562 पद।

चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा।

वेतनमान : लेवल-4 के अनुसार।

नौकरी करने का स्थान : पटना।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 नवंबर 2022

आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल : https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/recruit

2 .झारखण्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में कई पदों पर भर्तियां।

पद का नाम : Matric Level Combined Exam 2022

योग्यता : मैट्रिक पास।

पदों की संख्या : कुल 455 पद।

चयन प्रक्रिया : एग्जाम के द्वारा।

नौकरी करने का स्थान : रांची।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2022

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : https://www.jssc.nic.in/

3 .इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस धनबाद में निकली भर्तियां।

पद का नाम : Field Worker

योग्यता : ग्रेजुएट्स।

पदों की संख्या : कुल 01 पद।

नौकरी करने का स्थान : धनबाद।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 नवंबर 2022

आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : http://www.ismdhanbad.ac.in/

ऐसे करें अप्लाई :

अगर आप भी बेरोजगार हैं या फिर कोई दूसरी नौकरी पटना , रांची और धनबाद में करना चाहते हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई करें । इसके पहले इसके वेबसाइट पर दिये गए नोटिफिकेशन को पढें। फिर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.