BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में धीरे-धीरे नई सरकार के गठन के बाद नौकरियों का पिटारा खुलने लगा है। अब खबर राजधानी पटना से आ रही है कि पटना, पूर्णिया, गया, औरंगाबाद, भागलपुर समेत सभी जिलों में 9000 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। ये भर्तियां बिहार कृषि विभाग में होगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। वहीं इन पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक बिहार के नए कृषि मंत्री ने कहा है की राज्य में बीएओ समेत नौ हजार पदों पर बहाली की जाएगी। इसको लेकर चयन आयोग के पास जल्द ही प्रस्ताव भेजा जायेगा। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा।
इन पदों पर होगी भर्ती :
उद्यान सेवक: कुल 230 पद।
कृषि समन्वयक: कुल 1469 पद।
किसान सलाहकार: कुल 2166 पद।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी: कुल 866 पद।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी: कुल 358 पद।
गैर शैक्षणिक कर्मियों के पद: कुल 883 पद।
भूमि संरक्षण के तहत अमीन: कुल 228 पद।
सहायक प्रोफेसर कृषि कॉलेज: कुल 311 पद।
कृषि सहायक तकनिकी प्रबंधक: कुल 587 पद।
प्रखंड तकनिकी प्रबंधक (बीटीएम): कुल 288 पद।
भूमि संरक्षण के तहत सहायक निदेशक उद्यान एवं अन्य: कुल 89 पद।
योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वी से लेकर ग्रैजुएशन, पीजी तक होगी। इसकी पूरी जानकारी आपको प्रकाशित नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
आवेदन की तिथि :
जल्द जारी होगी।
अगर आपके पास भी इन पदों के अनुरूप योग्यता है तो फॉर्म भरने के लिए तैयार रहे । बहुत जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की जाएगी।