Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में शरद यादव के निधन पर राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका निधन अपूरणीय क्षति

0 190

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर देश में शोक की लहर है। उनका गुरुवार की रात्रि में 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।सीएम नीतीश कुमार,राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।औरंगाबाद जिले में भी राजद पार्टी के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

स्व. शरद यादव

राजद के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता डॉक्टर रमेश यादव ने उनके निधन को राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा दलितों, पिछड़ों और वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे । उनके निधन से प्रदेश ही नहीं देश को भी काफी हानि हुई है। वे समाजवादी विचारधारा के एक लोकप्रिय नेता थे। उनके निधन से हम सभी मर्माहत हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि मंडल कमीशन को लाने में उनके प्रयास और सहयोग को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए पूर्व पीएम वीपी सिंह को प्रेरित किया था।

वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले राजद नेताओं में जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता, प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, शंकर कुमार यादव, अनिल यादव, युसूफ आजाद अंसारी, अमरेंद्र कुशवाहा, इंदल यादव शहजादा शाही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, उर्मिला सिंह, रूपा पासवान, मनोरमा पासवान, उषा रंजन, मंजू यादव, डॉक्टर संजय यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, राजू कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, भयंकर कुमार चंद्रवंशी, खुर्शीद अहमद, रंजीत कुमार आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.