Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

फरवरी के दूसरे सप्ताह में सिंगापुर से लौट सकते हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, होली मनेगी पटना में

0 199

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू प्रसाद जल्द ही वतन लौटने वाले हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ फातमी ने सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब 3 घंटे तक मुलाकात चली।

इस मुलाकात की तस्वीर भी खुद फातमी ने ही साझा की। तस्वीर में मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और लालू यादव के साथ फातमी भी सोफे पर बैठे हुए हैं। उन्होंने लालू यादव को बुके देकर उनके सेहत की जानकारी भी ली। बता दें कि मोहम्मद अली अशरफ फातमी जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं।

आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात के बाद दरभंगा के पूर्व सांसद ने कहा कि लालू यादव की तबीयत में पहले से काफी सुधार है। हम उनके जल्द स्वस्थ होकर देश लौटने की कामना करते हैं। मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव के चेहरे पर रौनक लौट आई है। उन्होंने ये भी बताया कि अब लालू यादव बुलंद आवाज में बातचीत कर रहे हैं। करोड़ों लोगों की दुआओं का असर हो रहा है।

हर कोई जानना चाहता है कि लालू यादव सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कब बिहार लौटेंगे। उनके आने के सवाल पर फातमी ने बताया कि लालू यादव 10 फरवरी को हिन्दुस्तान लौट आएंगे।

आपको बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट करवाने गए हुए थे। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान दिया था। अगर लालू यादव 10 फरवरी को बिहार लौटते हैं तो उनकी होली पटना में मनेगी. हालांकि सब कुछ डॉक्टरों की सलाह पर ही निर्भर है। वहीं इस खबर से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.