Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

राजद की मदनपुर प्रखंड इकाई ने की बूथ कमिटी मजबूत करने को लेकर बैठक, 19 पंचायतो के 168 बूथों पर होगा गठन

0 270

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषणा भले ही अभी नहीं हुई हो या फिर चुनाव में अभी देरी है लेकिन इसे लेकर अभी से ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड की राजद इकाई ने महत्वपूर्ण बैठक की है। यह बैठक बुधवार को रानीकुआं स्थित कैलाशपुरी होटल में मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राम के आह्वान पर आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा को आमंत्रित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर कुमार रौशन के द्वारा किया गया। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा प्रखंड स्तरीय मदनपुर बूथ कमेटी को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अंतर्गत सभी बुथों पर पंद्रह सदस्यीय कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसके तह्त 19 पंचायतो में 168 बुथ पर इसका गठन किया जाएगा।

राजद

राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा ने इस दौरान पार्टी एवं पंचायत के सभी राजद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप नये उर्जा के साथ चुनाव के लिए तैयार रहे। आप अपनी जिम्मेदारियों को मजबूती के साथ निभाये। प्रखंड के सभी बूथो पर बूथ कमिटी सदस्यों से उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन मजबूती से बूथ पर डटे रहे। क्योंकि असली कार्य चुनाव के दिन बूथ पर ही होता है। आप सभी मेहनत कर लोकसभा चुनाव में अपनी एकता का परिचय देनें का कार्य करें। संगठन से बड़ा कुछ नहीं होता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने पटना के खुले गांधी मैदान में शपथ ग्रहण किया था। उन्हें जिस मामले में क्लीन चिट मिल गई है। लेकिन फिर भी सांप्रदायिक पार्टी बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके प्रतिदिन फंसाने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी। क्योंकि लालू प्रसाद यादव के साथ देश की शोषित और वंचित जनता हमेशा साथ है।बैठक में कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा बुथ सबसे मजबूत बुथ होगा।

राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन ने कहा कि बुथ कमेटी सक्रिय कार्यकर्ता द्वारा चयनित सदस्यों का सूची बीएलओ को देंगे और बीएलओ प्रदेश कमेटी को भेजेंगे।बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर हमारा बुथ सबसे मजबूत के तहत कार्यकर्ता तैयार होगें और पार्टी को मजबूत करना है।

वहीं इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग एक- दूसरे के साथ तमाम किंतु -परंतु को छोड़कर एकजुटता से कार्य करें । यही आपको मजबूती देगा। संगठन मजबूत होगा तो आप मजबूत होंगे। कहा कि हम सबों के नेता लालू प्रसाद यादव का हमेशा से संघर्ष दबे और कुचले वर्गों के लिए रहा है। ऐसे में हम सभी अगर मिलकर रहेंगे तो हमलोगों का जो अधिकार संविधान में दिया गया है वह प्राप्त होगा। बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। आज लोकतंत्र की ही देन है कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम हैं। लेकिन वे फिर इसे मिटाकर सता अपनी हाथों में लेना चाहते हैं । जिसमें वे कामयाब नहीं होंगे। बाबा साहेब का संविधान आज खतरे में है। इसलिए मजबूती से हमें सम्प्रदायिक ताकतों को शिकस्त देना होगा। हमारे नेता लालू प्रसाद को फंसाने का हर प्रयास केंद्र की मोदी सरकार का विफल होगा।

वहीं आरएसएस पर निशाना साधते हुए राजद नेता एवं खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने कहा कि आज हमसभी विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं जो लालू प्रसाद ने दिया है। आरएसएस देश को बांटना चाहती है। वह हिन्दू -मुस्लिम के नाम पर आपस में लड़ाई करवाकर फूट डालना चाहती है। ताकि हम सभी को वोट बिखर जाये और बीजेपी को फायदा हो । इस बात को हमसभी को समझने की जरूरत है।

रंजीत कुमार यादव ने आगे कहा कि बुथ स्तर पर कार्यकर्ता जाएं और मतदाताओं को बीजेपी के जुमले बाजी वादों के बारे में जानकारी देंगे। बिहार में राजद की सरकार की विकास की योजनाओं की जानकारी दें। पार्टी के नीति और सिध्दांतों के बारे में उन्हें बताएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान कि आगामी लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में अपने लोकसभा से कम से कम 20 हजार वोट से जीताने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

वहीं राजद के वरीय नेता बलिन्द्र यादव ने कहा कि बीजेपी पहली बार अपने 9 साल के कार्यकाल में लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने जा रही है। ताकि संविधान को नष्ट कर वन नेशन वन इलेक्शन करा सके। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगी। हम सभी को One Nation One Education की जरूरत है। लेकिन यह केंद्र की मोदी सरकार देश की 90 प्रतिशत शोषित आबादी को और कुचलने का प्रयास कर रही है। हम सभी को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा चाहिए । लेकिन इसपर केंद्र की मोदी सरकार कार्य नहीं कर सभी कुछ प्राइवेट कर रही है। देश में न नौकरी है और न रोजगार ।

राजद

राजद जिला कार्य समिति सदस्य सुभाष कुमार यादव उर्फ लालू यादव ने कहा कि हम सभी इस बार मजबूती के साथ आगामी चुनाव में कार्य करेंगे। तथा संगठन को मजबूत करेंगे। और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना हम सभी का उद्देश्य है।

वहीं जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं द्वारा मदनपुर राजद प्रखंड के पंचायत स्तरीय कमिटी का विस्तार करते हुए नव नियुक्त पंचायत अध्यक्षों को प्रमाणपत्र देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। तथा बीजेपी की विफलताओं को देखते हुए इण्डिया गठबंधन को मजबुत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया।

इस दौरान बैठक में राजद नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि खिरियावां रंजीत कुमार यादव, जिला महा सचिव सोनु कुमार यादव, बलिन्द्र यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि लम्बू यादव, नव नियुक्त पार्टी के पंचायत स्तरीय कमिटी के सदस्य, सभी पंचायत अध्यक्ष, उमेश दास,अनुप कुमार, अवधेश यादव, सुभाष यादव, बबन कुमार, गुडु अंसारी, रंजीत यादव, प्रभु यादव, राजकुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.