Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सियासत में डंका बजाने वाले डिप्टी सीएम तेजस्वी की देखिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मारे शॉटस और कहा. . .

0 249

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर से सोशल मीडिया में छाये हुए हैं । उनके द्वारा ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनका क्रिकेट प्रेम साफ़ दिखाई दे रहा है। दरअसल डिप्टी सीएम ने बल्ला थामा और नेट पर जमकर पसीना बहाया। बता दें कि सियासी पारी शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेटर रह चुके हैं। आइपीएल में भी उनका चयन हो चुका था। वहीं तेजस्वी यादव ने युवाओं को संदेश दिया है कि वो अपने पैशन से जरूर प्यार करें। वे क्रिकेट में बल्लेबाज के रूप में रहे हैं।

तेजस्वी यादव की पहचान सफल युवा नेताओं में होती है। सियासत में कदम रखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। देखते ही देखते तेजस्वी यादव आरजेडी के हीरो बन गये और बड़ी तादाद में उनके समर्थक बने। तेजस्वी यादव को राजद के समर्थक नेता के रूप में पसंद आने लगे। लालू यादव की तरह ही उनके करीब आने के लिए भी समर्थकों का हुजूम उमड़ता दिखने लगा। लेकिन फिर भी तेजस्वी यादव से उनका क्रिकेट प्रेम दूर नहीं हो सका।

तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी ने फिटनेश सही करने की सलाह पिछले महीनों दी थी। उसके बाद तेजस्वी यादव जमकर वर्कआउट करते देखे गये थे।

गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भी टीम में साथ रखा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.