BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
देखिए! नेपाल विमान हादसे का वो खौफनाक लाइव वीडियो जिसमें 68 लोगों की हुई मौत, हंसी मजाक में कह रहे थे ‘मरे, मरे और फिर. . .
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में अबतक 68 लोगों की मौत की खबर आ रही है। इसमें सवार एक भी व्यक्ति को जिंदा नहीं बचाया जा सका है। हालांकि इसमें 72 लोगों के सवार होने की बात की जा रही है। जिसमें पांच भारतीय भी थे। वहीं अब विमान हादसे का एक दिल दहला देने वाला वीडियाे सामने आया है। हादसे से कुछ सेकंड पहले लाइव किया गया भारत के सोनू जायसवाल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोनू को किसी तरह से लैंडिंग के पहले नेटवर्क मिलने लगा था और वे लाइव वीडियो बनाने लगे थे, पर उन्होंने शायद सोचा नहीं होगा कि ये उनकी मौत का वीडियो बन जाएगा। हालांकि इस वीडियो को लेकर मेरा एक निवेदन है कि इस वीडियो को वैसे लोगों को देखने की सलाह नहीं दी जाती है जो किसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे हैं । वे अपने विवेक से काम लें। देखें वीडियो…
Just before the air crash in #Nepal #planecrash #YetiAirlines #pokharacrash
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) January 15, 2023
वायरल वीडियो में सोनू साथ में बैठे अपने दोस्तों के साथ नजर आते हैं। वे खिड़की से लैंडिंग का दृश्य रिकॉर्ड करते हैं कि तभी विमान अजीब तरह से बायीं ओर झुकने लगता है। उन्हें लगता है कि ये विमान के लैंड होने की आम प्रक्रिया है। सोनू और उनके दोस्त हंसते हुए कहते हैं ‘वाह बेटे मौज कर दी’ तभी विमान बायीं ओर कुछ ज्यदा ही झुक जाता है तभी एक दोस्त कहता है ‘मरे-मरे-मरे’। तभी विमान क्रैश हो जाता है ओर सभी लोगों की एक भयानक चीख सुनाई देती है और धमाके के साथ वीडियो में आग की तेज लपटें दिखाई देती हैं।
आपको बता दें कि ये चारो दोस्त यूपी के गाजीपुर के थे जो नेपाल घूमने गये थे। लेकिन वक्त ने कुछ और तय कर रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि लाइव वीडियो तबतक चालू था जबतक मोबाइल जलकर खाक नहीं हो जाती है।
इस हादसे में सबसे दुखद पहलू यह है कि इसमें इसकी को-पायलेट अंजू खतीवड़ा की भी मौत हो गई। इस विमान की उड़ान के बाद उन्हें कैप्टन का प्रमाण पत्र दिया जाना था। लेकिन इसके ठीक पहले इस हादसे में को- पायलट अंजू की मौत हो गई।
अंजू खतीवड़ा की इस हादसे में मौत के बाद नेपाल में शोक की लहर छा गई है। दरअसल, अंजू के पति भी विमान के पायलट थे और साल 2006 में एक विमान हादसे में उनकी भी मौत हो गई थी। अपने पति की मौत के बाद अंजू ने अमेरिका में पायलट की शिक्षा और ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने कक्षा 12वीं तक भारत में ही पढाई की थी।