Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मनिका बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में वरीय शाखा प्रबंधक शिशु प्रियदर्शी ने खाताधारकों के साथ बैठक कर की चर्चा

0 122

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत मनिका में स्थापित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को बैंक की तरफ से बैंक खाताधारकों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक शिशु प्रियदर्शी ने खाताधारकों के साथ उनकी हर तरह की बैंक से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।

मनिका बैंक ऑफ इंडिया शाखा

उन्होंने वहाँ उपस्थित ग्रामीणों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि आपकी जो भी समस्या है आप हमसे खुलकर शेयर करें। ताकि हम उन समस्याओं का निराकरण कर सकें। खाताधारकों से संवाद के दौरान शिशु प्रियदर्शी ने कहा कि हमलोग बेहतर से बेहतर सुविधाएं ग्राहकों को देने के लिए हर प्रकार के कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करना हम सभी बैंक के कर्मियों और अधिकारियों का कर्तव्य है। बैंक आपकी है।

वरीय शाखा प्रबंधक शिशु प्रियदर्शी

वरीय शाखा प्रबंधक ने बताया कि वे किसी भी ग्राहकों को कार्य के बिना वापस लौटने नहीं देते हैं। खासकर बुजुर्ग लोगों की समस्याओं पर वे हमेशा ध्यान देते हैं। वे खाताधारकों से उनकी समस्याओं को जानने और उनसे सुझाव के लिए ही प्रत्येक माह में मीटिंग का आयोजन करते हैं और खाताधारकों द्वारा दी गई सुझावों पर अमल करते हैं। वे चाहते हैं लोग इस बारे में जागरूक हों।

इस दौरान उपस्थित खाताधारकों ने भी अपनी बातों को रखा और इस तरह की मीटिंग आयोजित करने के लिए बैंक प्रबंधक की सराहना की। वहीं इस दौरान उपस्थित सामाजसेवी सुनील सिंह एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुभाष यादव ने भी कई सुझाव दिये। ताकि खाताधारकों और ग्रामीणों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके।

बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक शिशु प्रियदर्शी के साथ-साथ संजीव कुमार (अधिकारी), अरूण नरूला( लिपिक) समेत कई खाताधारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.