Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

चायवाले का ऑफर “द केरला स्टोरी” फिल्म का टिकट दिखाओ फ्री में चाय-कॉफी पियो, ट्रेलर भी देखें

0 307

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश भर में एक बार फिर से “द कश्मीर फ़ाइल” फिल्म की तरह ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म सुर्खियों में है। इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। जबकि इस फिल्म का एक वर्ग विरोध में है तो दूसरा वर्ग इसका समर्थन कर रहा है। कई लोगों ने तो इसके समर्थन में कई प्रकार के ऑफर भी देने लगे हैं। कुछ इसी तरह की खबर एक चायवाले के ऑफर से जुड़ी हुई है।

बजाज महाधमाका ऑफर

दरअसल गुजरात के एक चायवाले ने इस फिल्म को देखने के लिए एक अनोखा ऑफर दिया है। इसके लिए बस आपको चाय की दुकान तक फिल्म की टिकट के साथ पहुंचना होगा। बता दें कि सूरत के वेसु इलाके के केसरिया टी शॉप के मालिक ने एक अनोखा ऑफर दिया है। चाय की दुकान के आगे चायवाले ने एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर पर साफ-साफ लिखा है कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की टिकट दिखाने वाले को फ्री में चाय-कॉफी मिलेगी। चायवाले ने पोस्टर पर यह भी लिखा है कि यह ऑफर 15 मई, 2023 तक वैध है। यानी कोई भी इस चाय की दुकान पर जाकर फ्री में चाय-कॉफी का लुत्फ उठा सकता है, बशर्ते उसके पास ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की टिकट हो। वहीं गुजरात के चायवाले का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर बैन लगाने के लिए मामला केरल हाई कोर्ट तक पहुंचा था। लेकिन कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि यह विवाद अभी नहीं थमा है और अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 15 मई को सुनवाई करेगा।

वहीं मालूम हो कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में मुस्लिम समुदाय को छोड़कर अन्य समुदायों के बारे में धर्मान्तरण को दिखाया गया है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ही यह विवादों में है। बता दें कि जब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, तो उसमें 32 हज़ार महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने की बात कही गयी थी और मुसलमानों को यह आंकड़ा बिल्कुल बेतूका लगा था। इसलिए, लोगों ने डायरेक्टर और विपुल शाह से इस दावे को साबित करने को कहा। इनमें मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति और एक मुस्लिम वकील और अभिनेता शामिल थे।

 

अगर आपको हमारी यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं । आप हमें 9931820715 पर फोन पे कर सकते हैं..

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.