Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वरिष्ठ नेता शरद यादव के निधन पर किसान कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने जताया शोक

0 84

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार प्रदेश किसान कॉंग्रेस कमिटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शरद यादव ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में व्यतीत किया। वे अपने कार्यों एवं विचारों के रूप में सदैव आमजन के हृदय में जीवित रहेंगे।” उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

दिवंगत शरद यादव

उन्होंने कहा कि ”प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव के निधन की खबर अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। वे संवेदनशील जननेता व नेक दिल इंसान थे। उनका सारा जीवन जनता की भलाई के लिए गया।”
उन्होंने कहा, ”मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ा हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शांति।”

आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव (75) का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.