Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

छात्र संघ चुनाव: पटना यूनिवर्सिटी में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू, मैदान में हैं कुल 36 उम्मीदवार

0 110

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: राजधानी में पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच गहमा-गहमी तेज हो गई है। जबकि शनिवार की सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली है। सभी संगठनों के प्रत्याशी इस बार जी जान से जुटे हैं। सभी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मतदान शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की तरफ से जहां क्विक मोबाइल के जवानों को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है, वहीं सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

मतदान के लिए कुल 51 बूथ बनाए गए हैं, जहां कुल 24523 मतदाता वोटिंग करेंगे। वहीं मतदान के लिए कुल 306 बैलट बॉक्स लगाए गए हैं। इस चुनाव में कुल 36 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के 7, उपाध्यक्ष पद के लिए 8, महासचिव के लिए 9, संयुक्त सचिव के लिए 6 और कोषाध्यक्ष के लिए भी 6 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान के तुरंत बाद ही पटना आर्ट कॉलेज में विशेष सुरक्षा के बीच वैलेट बॉक्स लाया जायेगा और शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी। और फिर विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतगणना के वक्त आर्ट कॉलेज के पास धारा 144 भी लागू रहेगा। जबकि जिला प्रशासन ने जीत को लेकर जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए खुद पटना की डीएम चंद्रशेखर चुनाव पर नजर गड़ाए हुए हैं। साथ ही पटना विश्विद्यालय के वीसी गिरीश कुमार चौधरी भी सभी बूथों पर जाकर जायजा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.