Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब डिग्री के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, नये कुलपति ने किया ये काम !

0 1,009

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर है। अब जल्द ही मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्री मिलने में हो रही समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होनेवाला है। विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही ने युद्ध स्तर पर बैकलॉग डिग्रियों पर हस्ताक्षर करना शुरू कर दिया है। बता दें कि फिलहाल अभी 11 हजार ऐसे विश्वविद्यालय के 11 छात्र हैं जो अपनी डिग्री के भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें अबतक डिग्री नहीं मिली है। जबकि उन्होंने इसके लिए आवेदन भी कर रखा है। वहीं आवेदन के कई माह हो गए हैं।

कुलपति ने वैसे छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 1 मार्च से पहले सभी बैकलॉग डिग्रियों पर हस्ताक्षर कर दिया जाएगा। मालूम हो कि नवनियुक्त कुलपति ने पहले दिन कुल 817 डिग्रीयों पर हस्ताक्षर किये। फिर करीब 1000 डिग्रियों पर हस्ताक्षर करने की बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में डिग्रियों के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा।

गौरतलब हो कि मगध यूनिवर्सिटी के छात्र अपनी डिग्री न मिलने को लेकर दूर-दूर से आते हैं लेकिन फिर वापस चले जाते हैं। क्योंकि बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें डिग्री नहीं मिल पाती है। जबकि पैसा और समय दोनों नष्ट होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.