BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
स्वास्थ्य संस्थानों का डीपीएम द्वारा औचक निरीक्षण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कझपा, अंबा एवं बालूगंज पाए गए बंद
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो.अनवर आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जिला स्तरीय दल द्वारा देव एवं कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य स्थानों का भ्रमण किया गया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीपीएम द्वारा क्रमशः देव प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कंचनपुर, एरकी एवं बिशुनपुर चट्टी का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य संस्थानों मैं पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को को नियमित संस्थानों को खोलने एवं आमजन को स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर की प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसके पश्चात डीपीएम द्वारा कुटुंबा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूही एवं अंबा का भ्रमण किया गया. भ्रमण के समय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबा पूर्णरूपेण बंद पाया गया साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूगंज के बंद पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई. डीपीएम द्वारा बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण हमारा नियमित कार्यकलाप है ताकि निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ संस्थानों के अंतर्गत पाई गई कमियों को दूर किया जा सके. आज जो संस्थान बंद पाए गए हैं वहां कार्यरत कर्मियों तथा अन्य संस्थानों में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मंतव्य के साथ मांगे जाएंगे तथा दोष आरोपित कर्मियों के द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा उस पर युक्ति-युक्त निर्णय लिए जाने तक सभी का मानदेय स्थगित रखा जाएगा.
डीपीएम द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित सभी संस्थान पूर्वाहन नौ बजे से अपराहन पांच बजे तक खुलेंगे. संस्थान बंद पाए जाने पर संबंधित संस्थान में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
डीपीएम के साथ दो अन्य सदस्य जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी एवं डेवलपमेंट पार्टनर जपाइगो की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रुपाली रहना साथ रहीं.