Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

टैक्स चोरी मामला: मदनपुर में इन्कम टैक्स और GST विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, दूकानदार हुए फरार

0 582

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: मदनपुर प्रखंड के मदनपुर बाजार में शनिवार को उस समय दूकानदारो में हड़कंप मच गया जब औरंगाबाद जिले के वाणिज्य कर और आयकर विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जैसे ही दूकानदारो को इसकी भनक लगी वे सभी दूकान की शटर गिराकर गायब होने लगे।

वहीं इस जांच टीम ने घोरहत मोड़ के पास नेशनल हाईवे के किनारे स्थित सीमेंट और सरिया की दूकान माँ तारिणी सीमेंट स्टोर पर छापेमारी और जांच की गई ।
बता दें कि यह कारवाई राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक के निर्देश पर गठित टीम के किया गया। जिसका नेतृत्व राज्य कर उप आयुक्त अभय कुमार कर रहे थे। जबकि उनके साथ राज्य कर उपायुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी समेत कई अन्य भी शामिल थे।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीमेंट -सरिया कारोबारी द्वारा IRC 99 प्रतिशत व एक प्रतिशत टैक्स नगद भुगतान किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही अन्य गोदाम का भी विवरण लिया जा रहा है। जांच के बाद विभाग नोटिस भेजेगी और आगे जो भी विधि अनुसार होगा कारवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि टर्न ओभर के हिसाब से भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण से यह छापेमारी की गई है। इस दौरान 55 लाख 97 हजार 848 रुपये की सामान को भी सीज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.