Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

TAZA UPDATE: मोकामा में फिर चलने लगा अनंत का जादू? गोपालगंज सीट पर कांटे की टक्कर, ये हैं अबतक के रूझान

0 383

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के लिए हो रहे मतगणना के बीच राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मोकामा और गोपालगंज सीट के रूझान आने शुरू हो गये हैं । जिसमें मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पत्नी बढ़त बनाई हुई हैं । वहीं गोपालगंज में बीजेपी और राजद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

मालूम हो कि, कहा जाता है कि मोकामा में अनंत सिंह का सिक्का चलता है। शायद यही वजह है कि 2005 से कभी जेल से कभी बाहर रहकर अनंत सिंह वहां से जीतते आए हैं। इस बार वो जेल में है लिहाजा उनकी पत्नी नीलम देवी को मोकामा से महागठबंधन ने प्रत्याशी बनाया था। काउंटिंग के शुरुआती रुझान में नीलम देवी को बढ़त मिल रहा रही है। नौ राउंड की काउंटिंग के बाद नीलम देवी को कुल 35036 वोट मिले हैं, जबकि 24299 वोट मिले हैं। लगातार बढ़त के बीच अनंत समर्थकों में खुशी देखी जा रही है। पूर्व राजद विधायक के पटना वाले आवास पर मतगणना से पहले शनिवार को ही जश्न की तैयारी देखी गई थी।

बिहार नेशन

गोपालगंज में बीजेपी को बढ़त

गोपालगंज में महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां महागठबंधन की ओर से राजद ने मोहन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है।12वें राउंट की काउंटिंग में मोहन गुप्ता को कुल वोट 34,355 मिले हैं। जबकि यहां से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी लगातार बढ़त बनाए हुई हैं। कुसुम देवी को 12वें राउंट की काउंटिंग तक कुल 36,727 वोट मिले हैं। कुसुम देवी 2355 वोट से आगे चल रही हैं। जबकि पूर्व सांसद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव की पत्नी को अब तक 5592 वोट मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.