Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बेला मोड़ के पास सड़क हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल, किया गया रेफर, वहीं एक अन्य घटना में महिला को पीटकर किया घायल

0 834

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के बेला गांव के मोड़ के पास मंगलवार को सड़क हादसे में मुसाफिर प्रजापति के पुत्र सुरेन्द्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये । यह घटना उस समय घटी जब घायल शिक्षक सुरेंद्र प्रजापति सलैया पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, ईटकोहवा में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक जो उन्ही के गांव बेला के एक व्यक्ति विभल ठाकुर के एक रिश्तेदार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वे सड़क पर गिर गये। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय, ईटकोहवा के हेडमास्टर महेंद्र कुमार भी स्कूल आ रहे थे। उन्होंने तत्काल अपने साथी शिक्षक सुरेंद्र प्रजापति को एक टेंपो रिजर्व कर मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और इलाज कराया।

घायल शिक्षक

लेकिन गंभीर रुप से घायल शिक्षक को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया । जिसके बाद उस स्कूल के हेडमास्टर महेंद्र कुमार ने एंबुलेंस से परिजनों को सूचना देकर मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजवाया। घटना सुबह 8:30 बजे की है। अपने स्कूल के शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए भेजने के बाद हेडमास्टर महेंद्र कुमार 11 बजे दिन में स्कूल पहुंचे और फिर शिक्षण का कार्य संभाला। स्कूल के हेडमास्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि उनके शिक्षक साथी सुरेंद्र प्रजापति को गंभीर चोट आई है। उनका इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अभी स्थिति ठीक नहीं है।

स्कूल हेडमास्टर घायल के साथ  अस्पताल में 

सलैया में महिला को पीटकर किया घायल

जबकि एक अन्य घटना में सलैया थाना क्षेत्र के कोसडीहरा ग्राम में मंगलवार को ही मवेशी नही घूमाने पर डंडे से पीटकर महिला को एक व्यक्ति ने जख्मी कर दिया। जख्मी महिला सलैया थाना अंतर्गत कोसडीहरा ग्राम निवासी प्रवेश यादव की 43वर्षीय पत्नी प्रेमनी देवी है । जख्मी महिला ने पूछने पर बताई की हम अपना मवेशी चरा रहे थे वही पर मेरे ग्राम के सजीवन यादव के पुत्र रामाधार यादव भी अपना मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बात-बात में उसने मेरे साथ मारपीट की और हाथ तोड़ दिया। वहीं बता दें कि महिला को इलाज के लिए परिजनों द्वारा मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहाँ से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.