Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ICC अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

0 139

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: भारत के खिलाड़ियों ने एकबार फिर से विदेशी धरती पर खेल के क्षेत्र में इतिहास रच दिया। लेकिन इस बार यह इतिहास महिला खिलाड़ियों के द्वारा रचा गया है। दरअसल भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को जीत लिया है। महिला खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाजी के दम पर फाइनल में इंग्लैंड की टीम को महज 68 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद इस छोटे से स्कोर को 14वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

वहीं टॉस हारकर भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई। शेफाली वर्मा की सटीक रणनीति के आगे गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लिश टीम को महज 68 रन पर ही ढेर कर दिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान शेफाली वर्मा और टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाली श्वेता सेहरावत का विकेट सस्ते में टीम ने गंवा दिया। सौम्या तिवारी और गोंगादी तृषा ने 24-24 रन बनाकर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

भारतीय टीम ने आईसीसी द्वारा आयोजित पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। धमाकेदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने के साथ ही शेफाली वर्मा की भारतीय टीम ने इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया। पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का कारनामा अब इस टीम के नाम पर हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.