Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में तेज प्रताप के हीरो बाइक एजेंसी लारा में तोड़फोड़, तेज प्रताप को भी दी धमकी, मामला दर्ज

0 710

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है। खबर है कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जो इस वक्त बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं उन्हें सोमवार को दो नंबर से धमकी भरे कॉल किया गया है। इसे लेकर तेज प्रताप ने लिखित शिकायत भी दर्ज कारवाई है। दरअसल आपको बता दें कि मामला तेज प्रताप यादव के औरंगाबाद में स्थित उनकी हीरो बाइक एजेंसी से जुड़ी हुई है। जहाँ लालू-राबड़ी बाइक एजेंसी में एक युवक सर्विसिंग कराने आया था।

बजाज महाधमाका ऑफर

लेकिन इस दौरान उसका वहाँ के स्टाफ से विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने अपने साथियों के साथ तेज प्रताप की बाइक एजेंसी पर पथराव कर दिया। इसके वाद थाने में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रूका और युवक ने तेज प्रताप को भी फ़ोन कर धमकी दे दी।

आपको बता दें कि यह बाइक एजेंसी औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि जब इस मामले में सोमवार को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई तो युवक ने दो नंबर से तेज प्रताप को धमकी भरा कॉल कर केस के रफा-दफा करने की धमकी देने लगा।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद कामा बिगहा मोड़ के पास स्थित हीरो की लारा एजेंसी पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की है। एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि सोमवार को एक युवक द्वारा समय से पहले बाइक को सर्विसिंग करने को लेकर झगड़ा करने लगा । कर्मियों ने बताया कि पत्थरबाजी में शो रूम का शीशा टूटा है और कई नई बाइक को भी क्षति पहुंची है। थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

वहीं इस घटना के बाद युवक फरार हो गये। इस एजेंसी के केयरटेकर अजय यादव ने शहर के कामा बिगहा निवासी निरंजन कुमार सिंह और उसके दोस्तों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कारवाई है। वहीं नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.