Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रफीगंज में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में दस लोग घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0 135

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में शनिवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के 10 लोग जख्मी हो गए। वहीं जख्मी लोगों में पहले पक्ष से रामस्नेही यादव, गुड्डू यादव, अरविंद कुमार, राकेश यादव, आशा देवी व शीला देवी शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से रामजी यादव, कृष्णा यादव, पवन यादव, कुंती देवी व निर्मला देवी शामिल हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन सभी को औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है।

इस मामले में प्रथम पक्ष से जख्मी अरविंद कुमार ने बताया कि रामप्रवेश यादव, रामस्नेही यादव, दिनेश यादव तीन पाटीदार हैं। इसमें कृष्णा यादव सबसे बड़े हैं। पूरी जमीन कृष्णा यादव के नाम से रजिस्ट्री है। जबकि पूर्व में जमीन का हिस्सा मांगे जाने पर देने की बात कही जाती थी, लेकिन आज जब हिस्से की बात करने पहुंचा तो हिस्सा देने से इनकार कर गए। उसी दौरान बहसबाजी हुई। तभी पूरा परिवार ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी रामजी यादव ने बताया कि 2019 में बेटी की शादी में पैसों की जरूरत पड़ने पर उनसे पांच कट्ठा जमीन डेढ़ लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उस समय पैसा नहीं होने के कारण आज तक जमीन मेरे नाम नहीं की। शनिवार को जब हमलोग इस को लेकर घर पहुंचे तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना की सूचना पर रफीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.