Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर के हाजीपुर में चोरों का आतंक, गहने -जेवर और खाने-पीने की सामान हुई चोरी

0 481

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे प्रशासनिक कार्यकलापों पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं। ताजा मामला मदनपुर प्रखंड के गांव हाजीपुर की है। जहाँ के निवासी देवराज विश्वकर्मा के घर में चोरी हो गई।

दरअसल घर की महिला रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त को अपने मायके मोहम्मदपुर, शेरघाटी( गया जिला) गई थी। इसी क्रम में ग्रामीणों के चंगुल से मुर्गी चोर को छुड़ाने के लिए हाजीपुर में गई पुलिस पर पथराव हो गया। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। जिस कारण से गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव के ग्रामीण पुलिसिया कारवाई से दहशत में हैं । जिससे सभी पुरूष भी बाहर भाग गये हैं।

इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर की कोठी में रखा चावल, दाल और बोने का बिहन -चना, मसूर, सरसों के साथ-साथ खाने पीने का सामान चोरी कर भाग गये । घर की महिलाओं का यह भी कहना है कि चोरों ने गहने भी चोरी कर लिये जो उन्होंने घर की अटैची में रखा था। महिला का कहना है कि वे लोग बहुत ही गरीब परिवार से हैं । अब वे क्या खाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.