Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

खिरियावां पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव से कंबल पाकर स्वच्छता कर्मियों के खिल उठे चेहरे

0 169

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां पंचायत में रविवार को लोहिया स्वच्छता कर्मियों को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री रंजीत यादव के द्वारा कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर इन स्वच्छता कर्मियों के चेहरे खिल उठे।कंबल मिलने के बाद इन स्वच्छता कर्मियों ने कहा कि पंचायत की मुखिया श्रीमती सविता देवी और प्रतिनिधि श्री रंजीत यादव ने उन सभी स्वच्छता कर्मियों का इस ठंड के मौसम में ख्याल रखा और सभी को कंबल दिया। यह हमसब के लिए खुशी की बात है। इसके लिए हम सभी धन्यवाद देते हैं।

मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव कंबल देते

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने बताया कि पूरे पंचायत को यही स्वच्छता कर्मी साफ सुथरा रखते है। इन्हें इस कड़कती ठंड में अधिक जरूरत है। अगर ये सभी हैं तो मेरा पंचायत स्वच्छ है।
उन्होंने शुक्रवार को भी अपने पंचायत में वैसे लोगों को कंबल दिया है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है। लिंक पर क्लिक करें 👇

खिरियावां पंचायत के मुखिया सविता देवी और प्रतिनिधि रंजीत यादव ने किया जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

श्री यादव ने बताया कि वे अब पंचायत के प्रत्येक गावों में जाकर वैसे जरूरतमंद महिला एवं पुरूषों को कंबल देंगे जो असहाय, विधवा एवं गरीब हैं। उनका यह कार्य सेवा भाव के लिए है। वे चाहते हैं कि उनके पंचायत में कोई भी गरीब और असहाय व्यक्ति इस कड़कती ठंड और शीतलहर में बिना कंबल के न रहे। जिससे पंचायत के ग्रामीणों का ठंड से बचाव हो।

आपको बता दें कि पंचायत के मुखिया के द्वारा किये जा रहे इस कार्य से लोग काफी खुश हैं। सभी पंचायत की जनता इसकी काफी सराहना कर रही है। पंचायत के लोगों का कहना है कि विकास की बात तो सभी करते हैं लेकिन इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए कंबल की सख्त जरूरत होती है जिसे मुखिया श्रीमती सविता देवी और मुखिया प्रतिनिधि रंजीत बाबू ने दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.