Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

तेजस्वी को लेटर लिखकर लड़की बोली, आपने तो लव मैरेज कर लिया परंतु मेरे लव का क्या होगा ? देखें लेटर

0 833

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों देव महोत्सव में गाने गुनगुनाने के बाद फिर से चर्चाओं में हैं । लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण कुछ दूसरा है। इसबार उनके चर्चा में रहने का कारण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनके नाम से लिखी गई चिठ्ठी । जो एक पिंकी नाम की युवती ने उन्हें लिखी है। उस लड़की ने तेजस्वी पर बेरोजगारी को लेकर तंज कसा है। दरअसल वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत होने के साथ ही बेरोजागरों ने भी उसी भाषा में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। इस चिट्ठी में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बंधुल्या की भी चर्चा की गई है। इस पत्र के माध्यम से लड़की ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुहार लगाई है। उसने पत्र को तेजस्वी के नाम से लिखते हुए कही है कि तेजस्वी जी हम बेरोजगारी के कारण से मैरेज नहीं कर पा रहे हैं । आपने तो लव मैरेज कर लिया। पढि़ए पूरी लेटर. . .

डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री, बिहार

आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं। आप तो लव मैरेज कर लिए। लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो परपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा। एक तो भैंकेंसी नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है। ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम प्रपोज भी ना कर पाएंगे। हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में। हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद। मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के। बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे?

आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लवर पिंकी (फ्रॉम पटना)

सस्नेह आभार

तेजस्वी को लेटर

Leave A Reply

Your email address will not be published.