BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार विधानसभा बजट सत्र को राज्यपाल ने किया संबोधित, भाजपा नेत्री और राजद नेत्री के बीच हुई जुवानी भिड़ंत
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। इस बजट सत्र के दौरान आज नये राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने दोनों सदनों को संबोधित किया और बिहार सरकार की कई बातों को बिहार विधानमंडल के सदस्यों के सामने रखा। इस दौरान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए 112 नंबर चालू किया गया है 400 गाड़ियां चालू की गई है। 75543 पदों का सृजन पुलिस विभाग में 10 हजार पुलिसकर्मियों को गाँधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिए गए। राज्य के 44 में से 33 पुलिस के लिए भवन हैं। 8 पुलिस लाइन के भवन निर्माण होंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाई जा रही।
वहीँ उन्होंने बताया कि शराबबंदी क़ानून को सख़्ती से लागू किया जा रहा। 2651 अभियुक्त गिरफ्तार जिनमे 115 शराब के बड़े अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। कोरोना काल में 841724 लोगो की कोविड की जाँच हुई। 15 करोड़ 72 लाख टीके दिए जा चुके। 13006मृतकों के आश्रितो को सहायता राशि दी जा चुकी।
राज्यपाल के भाषण के दौरान नल जल योजना और साथ निश्चय योजना की उपलब्धियों का जिक्र करते ही बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। क़ृषि के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता। 2008 से ही कृष रोड मैप चल रहे 7लाख 62 हजार मिट्रिक टन उत्पादन हो रहा। चौथे क़ृषि रोड मैप की तैयारी जैविक खेती के लिए क़ृषि इनपुट दिया जा रहा। जैविक प्रामाणिकरण की निशुल्क व्यवस्था। महिला सशक्तिकरण नीति पर काम, महिलाओ को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण, पुलिस में 35 फीसदी आरक्षण दिया गया।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर आगे की ओर बढ़ रहा है। जिसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। जाति आधारित जनगणना का पहला चरण समाप्त हो चुका है वहीं दूसरा चरण का काम भी समय पर पूरा होगा।
वहीं राजयपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा की नेत्री भागीरथी देवी और राजद नेत्री रेखा देवी के भिड़ंत हो गया है। हालांकि, यह भिड़ंत जुवानी थी। दरअसल, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने अभिभाषण में बिहार सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर काम कर रही है।
जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने ये कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि स्कूलों में शिक्षक और बिल्डिंग नहीं है।इतना ही नहीं बीजेपी ने तरफ से यह कहना शुरू कर दिया कि, महागठबंधन हटाओं देश बचाओ। जिसके बाद राजद के तरफ से यह कहना शुरू कर दिया गया कि, मोदी भगाओ देश बचाओ। इसके बाद भाजपा नेत्री और राजद नेत्री के बीच जुवानी भिड़ंत हो गई ।