Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद लोकसभा सीट पर अभी से ही मचा घमासान, सांसद सुशील सिंह के विरोध में चुनाव लड़ेगे पूर्व मंत्री रामाधार सिंह

0 487

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही प्रत्याशियों के बीच सुगबुगाहट तेज हो गई है। चुनावी रणनीति बनाने के लिए सभी प्रत्याशी जुट गये हैं । वहीं इस मामले में औरंगाबाद लोकसभा सीट पर भी तैयारी तेज हो गई है। यह सीट हमेशा से काफी हॉट सीट मानी जाती रही है। यहाँ की सीट पर वैसे तो दो परिवारों का अधिकतर कब्जा रहा है। जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह का परिवार है तो दूसरा रामनरेश सिंह उर्फ लूटन सिंह का परिवार है। अभी वर्तमान में सुशील सिंह जो रामनरेश सिंह उर्फ लूटन सिंह के पुत्र हैं भाजपा से इस सीट से सांसद हैं ।

लेकिन इस सीट पर एक और भाजपा के कद्दावर नेता इस बार सियासी ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं । भले ही उन्हें टिकट इस सीट से मिले या नहीं ? वे हैं
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व सहकारिता मंत्री सह सदर के पूर्व विधायक रामाधार सिंह।

दरअसल बिहार के पूर्व मंत्री एकबार फिर से बीते शनिवार यानी 14 अक्टूबर को अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने औरंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुशील सिंह पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद सुशील सिंह को हराने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। क्योंकि सांसद ने भी उन्हें हराने के लिए काम किया था। जिसके बावजूद भी उनके खिलाफ पार्टी ने कोई कारवाई नहीं की थी। तो मेरे उपर भी कारवाई पार्टी क्यों करेगी?

पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सांसद सुशील सिंह अगर मेरे विरोध में कार्य नहीं करते और अंत में वोटरों को पैसा नहीं बंटवाते तो मैं दो हजार वोट से चुनाव नहीं हारता ? इसलिए मैं भी इसबार पार्टी द्वारा सांसद को टिकट देने पर विरोध में चुनाव लड़ूगा। पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप वर्तमान सांसद सुशील सिंह पर लगाया कि उन्होंने गया के गुरुआ विधानसभा सीट पर भी दूसरी उम्मीदवार खड़े कर राजीव रंजन को हरवाया था।

गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह काफी समय से बीमार थे। लेकिन अब वे स्वस्थ्य हैं । और उन्होंने औरंगाबाद लौटते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री रामाधार सिंह औरंगाबाद जिले के बड़े एवं कद्दावर नेता आज भी माने जाते हैं । राजपूत जातियों में आज भी उनकी काफी पैठ मानी जाती है। अगर इस सीट से भाजपा दोबारा सांसद सुशील सिंह को उम्मीदवार बनाती है तो ऐसे में पूर्व मंत्री रहे रामाधार सिंह के विरोध से मुश्किलें भाजपा की खड़ी हो सकती हैं।

वहीं इनसब के बीच यहाँ से INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कॉंग्रेस के इस सीट से पूर्व सांसद निखिल सिंह क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा कि INDIA गठबंधन से किसे लोकसभा का टिकट मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.