Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद, नवादा, सासाराम समेत 20 जिलों में 276 पदों पर भर्तियां

0 431

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। ऐसे लोगों के लिए समस्तीपुर, भागलपुर, पूर्णिया, सीवान समेत 20 जिलों में 276 पदों पर भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा है। दरअसल यह बहाली बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

दीवाली पूजा ऑफर

बता दें की इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित किया गया था। जिसे बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2022 तक कर दिया गया हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप जल्द से जल्द आवेदन को पूरा करें।

किन पदों पर होगी भर्ती : 

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने सहायक प्रबंधक और सहायक (बहुउद्देशीय) के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उम्मीदवारों की योग्यता :

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष को डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु सीमा :

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें।

उम्मीदवारों का चयन : 

र्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन : 

च्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bscb.co.in पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

नौकरी करने का स्थान : 

जो भी लोग इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं वे इसके वेबसाइट पर जाकर अच्छी तरह से नोटिफिकेशन पढें और फॉर्म भरें । चयनित अभ्यर्थियों को पाटलिपुत्रा, गोपालगंज, सासाराम, भागलपुर, आरा, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा, कटिहार, सुपौल, मुंगेर, नालंदा, मगध, खगड़िया , रोहतक, सीवान, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली और सीतामढ़ी में नौकरी का मौका मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.