Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में प्रखंड स्तरीय 54 मास्टर प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

0 101

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विशेष पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को ससमय पूरा करने हेतु सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करने के लिए प्रखंड स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए जा रहें हैं। गुरुवार को योजना भवन औरंगाबाद में जिले के सभी प्रखंडों के कुल 54 मास्टर प्रशिक्षकों तथा आईटी सहायकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

प्रशिक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसी निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करने का आदेश दिया गया है। सभी बीएलओ की छोटे छोटे बैच में प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे अपने कार्य एवं दायित्व के निर्वहन के क्रम में मोबाइल एप से भली भाती अवगत हो सकें।

सतत अवधिकरण तथा 01.04.2023 की अर्हता तिथि के आधार पर प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 का निष्पादन ससमय करने एवं ईआरओ नेट पर लॉगिन कर फॉर्म का निष्पादन की स्थिति दैनिक रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा स्वयं चेक किया जाना है। साथ ही लोक सभा आम निर्वाचन के पूर्व अंतिम पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रपत्र 7 के आधार पर नियमानुसार नोटिस निर्गत करते हुए अभिलेख संधारित कर नाम विलोपित की कार्यवाही सतत अद्यतीकरण अवधि में पूर्ण करना है। बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन भी किया जाना है जिसके अंतर्गत छूते हुए योग्य व्यक्ति तथा अर्हता तिथि 01.10.2023 के आधार पर प्रोस्पेक्टिव इलेक्टर को चिन्हित करना तथा ए एस डी की सूची तैयार किया जाना है। इसी कारण सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता द्वारा सभी प्रपत्रों की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.