Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में हाईवे पर ट्रक ने 23 वर्षीय युवक को रौंदा, युवक की हुई दर्दनाक मौत

0 517

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों हादसे में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। अब एक और ताजा मामला इसी तरह का सामने आ रहा है। जहाँ जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माया बिगहा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिन्दुआरा निवासी 23वर्षीय अमलेश कुमार के रूप में की गई है जो कृष्णा चन्द्रवंशी का बेटा था।

बजाज महाधमाका ऑफर

मिली जानकारी के मुताबिक अमलेश औरंगाबाद से बाइक से अपने घर सिन्दुआरा जा रहा था। जैसे ही माया बिगहा समीप डायवर्सन पर बाइक मोड़ने लगा कि ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक युवक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का अगला टायर उसके माथे पर चढ़ गया। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और हाईवे को जाम कर दिया। वहीं परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रोते बिलखते रहे। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई । जिससे हाईवे जाम हो गया और लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन लगातार आपदा की मांग करते रहे। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.