Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में दो हार्डकोर नक्सली रोहित राय उर्फ धर्मराज मोर और प्रमोद यादव हथियार समेत गिरफ्तार

0 518

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ गोह थाना की पुलिस व एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस संयुक्त कारवाई में लंबे समय से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को पेमा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनसे लेवी मांगने वाली रसीद भी जब्त की गई है।

बता दें कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सलियों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के लाठीबार गांव निवासी रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराज मोर और बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई है। औरंगाबाद एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।

जानकारी के मुताबिक इनके पास से एक देसी लोडेड सिक्सर, एक देसी लोडेड कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, बुकलेट और बाइक जब्त किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देशी लोडेड सिक्सर, एक देसी लोडेड कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, लेवी वसूली से संबंधित रसीद, बुकलेट व बाइक बरामद किया गया है।

इस बारें में एसपी ने इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चले कि इनको कौन लेवी देता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.