Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ऑटो-बाइक की भीषण टक्कर में मदनपुर थाना क्षेत्र के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, एक रेफर

0 277

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है । जहाँ फारम के पास ऑटो और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों घायलों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के मंजरेठी गांव के सुदर्शन कुमार तथा उत्तरी उमगा पंचायत के दलेलचक निवासी आलोक कुमार सिंह के रूप में की गई है। वहीं चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए एक घायल आलोक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।

आपको बता दें कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर फ़ारम के समीप मंगलवार की सुबह 9 बजे के आसपास घटी। बताया जा रहा है कि बाइक से आलोक कुमार औरंगाबाद सुदर्शन के साथ ड्यूटी करने आ रहे थे जो जिले में ग्रामीण कार्य विभाग में परिचारी हैं। बाइक सुदर्शन चला रहे थे।लेकिन जैसे ही फ़ारम के पास उनकी बाइक शहर की तरफ जानेवाली मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया । वहीं इस घटना के बाद मौजूद स्थानीय लोगों ने सुदर्शन को बाइक सवार से जबकि आलोक कुमार को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया।

बता दें कि जिले में इस तरह की लगातार घटनाएं घट रही हैं जिसमें अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है। इस तरह के घटना के पीछे कई कारण हैं ! लेकिन उसमें प्रमुख कारण ऑटो गाडि़यों और बाइक का अनियंत्रित परिचालन और लापरवाही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.