Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नये संसद भवन के उद्घाटन होने से पहले ही उद्घाटन को लेकर बवाल, बॉयकॉट करेगी विपक्षी पार्टियां

0 238

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। इसका पीएम मोदी 28 मई को दिल्ली में उद्घाटन करेंगे। लेकिन जहाँ एक तरफ सत्ता पक्ष इसको लेकर खुश है और इसकी सारी तैयारियां कर रहा है तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष के बयान से नये संसद भवन के उद्धघाटन के कार्यक्रम पर विवाद शुरू हो गया है।विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पीएम द्वारा उद्घाटन करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन के 28 मई को होने वाले उद्घाटन का नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू-तेजस्वी यादव की आरजेडी ने बहिष्कार करने का फैसला किया है। राजद-जदयू से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा सीपीएम और सीपीआई भी उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट करने का ऐलान कर चुकी है। ये सारी पार्टियां संसद की प्रमुख और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नए भवन के उद्घाटन की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, पूरा विपक्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तक अपने आप को साथ दिखाना चाहता है। जिससे जनता के बीच मैसेज जायें कि पूरा विपक्ष साथ है। लेकिन ऐसा होगा इस बात को लेकर संशय बना हुआ है। हर बार लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं होती हैं। नये संसद भवन के निर्माण की नींव 2020 में रखी गई थी। जो अब बनकर तैयार हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.