Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

रफीगंज थाना क्षेत्र के वार गांव निवासी एवं जदयू के नेता का डर्टी डांस का वीडियो हुआ वायरल

0 545

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सत्ताधारी दल जदयू के एक नेता का बार-बालाओं के साथ डर्टी डांस और गंदी हरकतें कर रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि बिहार नेशन (मीडिया ) नहीं करता है। इस वायरल वीडियो में रफीगंज थाना क्षेत्र के वार गांव निवासी जदयू के वरीय नेता बृजकिशोर पाठक नजर आ रहे हैं। वे ना केवल डर्टी डांस कर रहे है बल्कि बार बालाओं के साथ गंदी हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं।

वायरल इस वीडियो में भोजपुरी में अश्लील गाना भी बज रहा है। इस गाने को ना तो बच्चों के सामने सुना जा सकता है और ना ही परिवार के सामने लेकिन जेडीयू का यह नेता इस गाने पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा हैं। नेताजी ऐसा करे भी तो क्यों नहीं बिहार में इनकी ही तो सरकार है। शायद नेता जी के मन में यह बात चल रही हो कि सैया भए कोतवाल तो भय काहे का…

सत्ताधारी दल जदयू के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। ऐसे में सत्ताधारी दल का नेता होने की हनक में बृजकिशोर पाठक ने सोचा होगा कि क्यों ना थोड़ी सी रंगरेलियां मना ली जाए। इससे कौन सा पहाड़ टूट पार्टी पर टूट पड़ेगा। नेताजी रंगीन मिजाज के हैं तो तबीयत रंगीन करना लाजिमी ही है।

नेताजी ने तो तबीयत रंगीन कर ली लेकिन उन्हें ऐसा करते किसी ने अपनी मोबाइल में कैद कर लिया अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद भी कथित नेताजी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उनके गांव और आसपास के गांव के लोग बड़े मजे लेकर वीडियो को देखकर नेताजी के रंगीन मिजाजी को लेकर तरह-तरह के कशीदे गढ़ रहे है।

हालांकि इस बारे में नेताजी का कहना है यह वीडियो फ़ेक है। यह वीडियो उनका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए मेरा चेहरा लगाकर यह डांस किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.