Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में PDS की चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा, डीलर द्वारा बेचने के लिए भेजा जा रहा था बाजार

0 1,121

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड के पौथू पंचायत के रतनौर गांव में मंगलवार को PDS की चावल को एक डीलर द्वारा बेचने के लिए बाजार भेजा जा रहा था जिसे रास्ते में ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर चावल को सौंप दिया गया। लगभग तीन क्विंटल चावल पकड़ा गया है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

ग्रामीणों ने शक के आधार पर साइकिल से चावल ले जा रहे युवक को रूकवाया और पूछताछ किया। बताया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता मुकेश कुमार यादव के घर से चावल लेकर जाया जा रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। वहीं फोन कर जम्होर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही जम्होर पुलिस मौके पर पहुंची और चावल को जब्त कर लिया। मामले को ग्रामीण शिवजन्म राम, रामकेवल राम, विजय राम, रामजम राम, नरेश राम, अजीत कुमार समेत अन्य द्वारा एक आवेदन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है। वहीं कार्रवाई की मांग की गई है।

वहीं इस मामले में सदर एसडीओ विजयन्त ने कहा कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ऐसा है तो जांच करायी जाएगी। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उस डीलर के प्रति ग्रामीणों का आरोप है कि उपभोक्ताओं के बीच पीडीएस के चावल का वितरण नहीं किया जाता है। उसे बाजार में बेच दिया जाता है।जबकि इधर डीलर का कहना है कि विरोधियों द्वारा बेवजह फंसाने की कोशिश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.