Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

वायरल बॉय सोनू फिर चर्चा में, अब बोलता है फर्राटेदार इंग्लिश, कभी पढ़ने के लिए CM नितीश से लगाया था गुहार. .

0 239

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आपको नालंदा का वो छोटा वायरल बॉय सोनू याद होगा। जिसने रातों रात सुर्खियां बटोरी थी। आज एकबार फिर से चर्चा में इन दिनों है। लेकिन अब वह सोनू पहले जैसा नहीं रहा। वह अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा है।

बजाज ऑफर

दरअसल आज से 1 साल पहले महज 11 साल के वायरल बॉय सोनू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंख में आंख डालकर मदद की गुहार लगाई थी। बच्चे की हिम्मत को लोगों ने सराहा था। तो कईयों ने भला बुरा भी कहा। लेकिन अच्छे संस्थान में एडमिशन करवाने की गुहार लगाने वाला सोनू आज अंग्रेजी बोल रहा है। सोशल मीडिया पर सोनू का यह तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।

नालंदा का रहने वाला 11 साल का सोनू बीते साल सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा। कई नेता और समाजसेवी इसे गोद लेने भी आए। उस वक्त सोनू को पढ़ाने को लेकर काफी बवंडर मचा था। इस सब के बाद कोटा स्थित एलेन वालों ने सोनू को पढ़ाने का जिम्मा उठाया। सोनू आज वहां पढ़ रहा है। सोनू आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपडेट करता रहता है। एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ जिसमें सोनू अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। इसमें सोनू यूजर्स का हाल भी पूछ रहा है।

आपको बता दें कि पिछले साल एलन के निदेशक बृजेश माहेश्वरी पहल कर उसे अपने संस्थान एलन एकेडमी में ले गये हैं । तब से वह वहीं उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहा है। उसकी पूरी जिम्मेदारी एलन एकेडमी उठाती है।

पिछले ही साल उसका एडमिशन हुआ है। वहाँ अभी आईआईटी की तैयारी कर रहा है। सोनू में कुछ कर गुजरने की ललक है। यही ललक सोनू को आज इस मुकाम तक ले गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.