Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

MLC की पांच सीटों के लिए वोटिंग है जारी, जगदा बाबू के बेटे पुनीत सिंह भी आजमा रहे हैं किस्मत

0 127

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधानपरिषद की पांच सीटों के लिए आज यानी शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है।मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा।इस दौरान चुनाव में सभी पांच सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। वहीं
राज्य में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है।

बजाज ऑफर ।

उधर, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है। इसके लिए यह माना जा रहा है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार मतपत्र की प्रिंटिंग कराई गई है।

इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल दो लाख 40 हजार मतपत्र की प्रिंटिंग कराई है।

निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है।

इसी प्रकार सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान जिले शामिल हैं।

गया शिक्षक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं।

विधान परिषद में अभी सर्वाधिक 24 सदस्य जदयू के हैं। भाजपा उससे एकमात्र कम की सदस्य संख्या वाली पार्टी है। महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर जदयू, एक सीट पर राजद और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दिवंगत केदार पांडेय के पुत्र पुष्कर आनंद भाकपा के प्रत्याशी हैं।

वहीं राजद के प्रत्याशी पुनीत सिंह पार्टी के प्रदेश जगदानंद सिंह के पुत्र हैं। 75 सदस्यीय विधान परिषद में वर्तमान में दो सीटें रिक्त हैं। इसमें एक सीट जदयू छोड़ने और एमएलसी की सदस्यता से उपेंद्र कुशवाहा के त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हैं। वहीं, दूसरी सीट केदार पांडेय के निधन से रिक्त है।

आपको बता दें कि विधान परिषद की सीटों पर निर्वाचन का काम वरीयता के आधार पर किया जाता है। ऐसे में हर मत का मूल्य होता है। वहीं 31 मार्च को मतदान के बाद पांच अप्रैल को सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में 48 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.