Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वीर जवानों की कुर्बानी को रखेंगे याद

0 106

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित स्टेडियम से मंगलवार की संध्या में सैकड़ों युवाओं ने जुलूस के रूप में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में रहे युवाओं द्वारा यह कैंडल मार्च मदनपुर स्टेडियम ग्राउंड से होते हुए थाना रोड होते हुए सीआरपीएफ कैंप तक निकाली गई। इस दौरान युवकों के हाथों में तिरंगा झंडा था और वो भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। वहीं सभी युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि शहीद जवानों को हम हमेशा याद रखेंगे जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

“आज एक ओर युवा वैलेंटाइन डे मना रहे हैं पर उन युवाओं को अपने देश के उन वीर जवानों की कुर्बानी को भी याद रखना चाहिए। ऐसे ही कुछ युवाओं की बंद पड़ी आंखों को खोलने के लिए और पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हम सभी युवाओं ने मिलकर आयोजित किया है”- छात्र अविनाश यादव, ग्राम अंजनवां

गौरतलब हो कि 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 2,500 से अधिक कर्मियों को जम्मू से श्रीनगर ले जा रहे 78 वाहनों के काफिले को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था, जिसके बाद बस में सवार सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से निकला था और बड़ी संख्या में जवानों को लेकर जा रहा था क्योंकि बर्फ के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। तभी पुलवामा जिले के लेथापोरा में काफिले पर जानलेवा आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में आतंकी आदिल अहमद डार भी मारा गया था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। जबकि पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और इससे किसी तरह के संबंध से इनकार किया है ।

वहीं इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे युवाओं में कौशल पांडे, अविनाश यादव, जीतू सोनी, सुरज सिंह, सीटू सिंह राजवीर सिंह कैंडल मार्च का नेतृत्व करते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.